नमस्ते दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम लोग बात करेंगे इनपुट और आउटपुट डिवएक्स के बारे में what is input device and what is output device जब हम कंप्यूटर सीखते है तो हमें इनपुट और आउटपुट डिवाइस के बारे में बताया जाता है तो आखिर ये input aur output device क्या होते है और कितने प्रकार के होते है साथ ही हम लोग बात करेंगे की किस डिवाइस को इनपुट और किस डिवाइस को आउटपुट कहा जाता है और क्यों कहा जाता है
अगर आप इनपुट और आउटपुट की जानकारी हिंदी भाषा और एक दम से सरल शब्दों में सीखना चाहते तो ये पोस्ट आप पूरा पढ़े और ध्यान से पढ़े इस पोस्ट के अन्दर आपको Input & Output Device की Complete जानकारी बताई गई है
इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है ( Input and Output Device )
- सबसे पहले बात करते है इनपुट डिवाइस ( Input Device ) के बारे में
इनपुट डिवाइस ( Input Device ) :- Input Device उन डिवाइस को कहा जाता है जिन से हम कंप्यूटर को इनपुट आदेश देते है या जिन डिवाइस से हम कंप्यूटर को कोई भी आदेश देते है उन्हें इनपुट डिवाइस कहा जाता है Exa. Mouse, Keyboard, Scanner, Microphone, Touch Pen, Screen touch etc.
1. Mouse :- माउस कंप्यूटर में सबसे Popular सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला आउटपुट डिवाइस है Mouse से हम कंप्यूटर को Input आदेश देते है जैसे फाइल खोलना, फाइल बंद करना, सेल्क्ट करना आदि
Mouse में कुल तीन बटन होते है 1. Left Button 2. Right Button 3. Scroll Button
Mouse की खोज डगलस एंजेलबर्ट (Douglas Engelbart) ने की थी
2. Keyboard :- कीबोर्ड भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इनपुट डिवाइस है Keyboard से हम में कोई भी टेस्ट या डाटा अपने कंप्यूटर में टाइप करते है इस के साथ साथ कीबोर्ड से और भी काम किये जाते है जैसे कीबोर्ड से Enter बटन दबा के किसी फाइल या फोल्डर को ओपन करना और Delete बटन दबा के फाइल, फोल्डर या फोटो को डिलीट करना आदि
कीबोर्ड में कुल 104 Button होते है
कीबोर्ड की खोज क्रिस्टोफर लैथम शोलेज (Christopher Lathom Sholes) ने की थी
3. Scanner :- Scanner भी एक इनपुट डिवाइस है जिस का इतेमाल करके हम कोई भी फाइल, फोटो या डॉक्यूमेंट को स्कैन करते है | स्कैनर डिवाइस से ही हम अपने कंप्यूटर में कोई भी फाइल,फोटो,या डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपने कंप्यूटर में save कर पाते है |
4. Microphone :- माइक्रोफोन भी एक इनपुट डिवाइस है जिसे हम लोग अपने कंप्यूटर में अपनी आवाज को रिकॉर्ड करने के लिए करते है इसे माइक भी कहा जाता है |
5. Joystick :- जोयस्टिक भी इनपुट डिवाइस है जो की माउस के कर्सर को मॉनिटर पर दाये, बाये, ऊपर, निचे, करने के लिए की जाती है Joystick का इस्तेमाल ज्यादातर गेम खेलने के लिए किया जात है जब भी कंप्यूटर में कोई भी गेम खेलते है तो Joystick का इस्तेमाल किया जाता है |
6. MICR :- MICR का पूरा नाम Magnetic Ink Card Reader होता है इसका इस्तेमाल ज्यादातर बैंक में होता है, चेक पर जो नंबर लिखे होते है उन्हें MICR मशीन के द्वारा ही Read किया जाता है तो MICR डिवाइस भी एक इनपुट डिवाइस है |
7. Touch Screen Pen :- टच स्क्रीन पेन भी एक इनपुट डिवाइस है इसका इतेमाल करके हम अपने कंप्यूटर की या लैपटॉप की स्क्रीन पे टच करने कोई भी फाइल फोल्डर,फोटो और भी बहुत कुछ open कर सकते है |आपने देखा होगा इस समय के जो डिजिटल बोर्ड ही उनमे ज्यादार टच पेन का ही इस्तेमाल किया जाता है |
इसी तरह से और भी बहुत सरे इनपुट डिवाइस होते है बस आपको ये बात याद रखनी है की जिन Device से हम लोग इनपुट का काम करते है उन्हें इनपुट डिवाइस कहा जाता है |
What Is Input and Output Device
अब हम बात करते है Output डिवाइस के बारे में
Output Device:- आउटपुट डिवाइस उन Device को कहाँ जाता है जिन से हमें परिणाम दिखाई देता है या Output Device उन डिवाइस को कहा जाता है जिनके द्वारा हमे सुचना, डाटा या परिणाम आउटपुट के रूप में हमें दिखाई देता है Exa. Monitor, Printer, Speaker,
1. Monitor :- मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस है Monitor को आमतौर पर VDU यानि Visual Display Unit कहाँ जाता है, ये कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण Output Device होता है कंप्यूटर में हम जो भी काम करते है उसको ये स्क्रीन पर दिखता है, मॉनिटर के जरिये ही हमें पता चल पता है की हम कंप्यूटर में क्या काम कर रहे है तो मॉनिटर एक इनपुट डिवाइस है
2. Printer :- प्रिंटर भी एक आउटपुट डिवाइस है जो की हमारे द्वारा बनाये गए डाटा, इन्फॉर्मेशन, डॉक्यूमेंट को कागज पर प्रिंट करता है जिस से हमें आउटपुट मिल जाता है तो प्रिंटर भी एक आउटपुट डिवाइस है
3. Speakers :- स्पीकर भी एक आउटपुट डिवाइस है क्युकी जब Speaker बजता है तो उस में हमें साउंड ( आवाज ) सुनाई देता है इसी लिए स्पीकर भी एक आउटपुट डिवाइस है
इस के आलावा और भी Output Device होते है
लेकिन आपको ये याद रखना है की जिन डिवाइस से हमें आउटपुट यानि की परिणाम मिलता है उन्हें Output Device कहते है |
ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को जरूर देख 👇
इन्हें भी देखे 👇👇
0 Comments
कृपया कमेंट बॉक्स में Spam Link ना डाले