हैलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आप लोगों का आज की नई ब्लॉग पोस्ट में। आज हम लोग टैली में वाउचर क्या है? और बाउचर कितने प्रकार के होते हैं? इसके बारे में जान लेंगे। इस पोस्ट के अंदर आपको। वाउचर से संबंधित सभी जानकारियां मिलने वाली है। टैली में कोई काम करने से पहले। किसी बाउचर में एंट्री करने से पहले। हमें ये जरूर पता होना चाहिए कि किस बाउचर में कौन सी एंट्री की जाती है। और बाउचर क्या होते हैं? तो चलिए जान लेते हैं।
टैली में वाउचर क्या है ? और कितने प्रकार के होते है
टैली में वाउचर क्या है ?
टैली में वाउचर एक पेज होता है जिसमे टैली के अंतर्गत होने वाले सभी ट्रांजेक्सन को रिकॉर्ड किया जाता है जैसे की माल की खरीद, माल की बिक्री, उधार पैसे मिले, हमने किसी को पैसे दिए, बैंक में पैसे जमा किया या निकाले और भी बहुत कुछ
वाउचर कितने प्रकार के होते है
टैली में वाउचर दो प्रकार के होते है
• एकाउंटिंग वाउचर
• इन्वेंटरी वाउचर
एकाउंटिंग वाउचर
1. Purchase Voucher (ख़रीद वाउचर) F9 – जब हम कोई Goods (माल)या सेवा खरीदते है तो उसकी एंट्री Purchase वाउचर में की जाती है
जैसे –
• आपने अपने बिज़नेस के लिए माल ख़रीदा
2. Sales Voucher (बिक्री वाउचर) F8 – जब किसी भी कंपनी या बिज़नेस से कोई भी Goods (माल) या फिर सवा को बेचा जाता है तो उसकी एंट्री सेल्स वाउचर में की जाती है
जैसे –
• राम को मॉनिटर बेचा गया
• 5000 का सामान बेचा गया
• सुनीता को 2000 का सामान बेचा गया
3. Payment Voucher (भुगतान वाउचर) F5 – कंपनी या बिज़नेस से पैसा अगर बाहर जा रहा है तो उसकी एंट्री पेमेंट वाउचर में की जाती है |
जैसे –
• जिससे हम ने माल ख़रीदा था उसे पैसे दिए
• किसी को मजदूरी दी गई
• सैलरी दी गई
• बिजली का बिल दिया गया
4. Receipt Voucher (रसीद वाउचर) F6 - कंपनी या बिज़नेस में किसी भी तरह से कोई भी पैसे प्राप्त होते है तो उसकी एंट्री रिसीप्ट वाउचर में की जाती है |
जैसे-
• कस्टमर ने पैसे दिए
• कमीशन का पैसा मिला
5. Contra Voucher (कॉन्ट्रा वाउचर)F4 – जब किसी भी बैंक में पैसे जमा किये जाते है या किसी बैंक से पैसे निकाले जाते है या फिर एक बैंक से किसी दुसरे बैंक में पैसे ट्रान्सफर किये जाते है तो उसकी एंट्री कॉण्ट्रा वाउचर में की जाती है
जैसे –
• बैंक में 5000 रुपये जमा किये
• बैंक से 5000 रुपये निकाले
• स्टेट बैंक से 5000 रूपये यूनियन बैंक में ट्रान्सफर किये
6. Journal Voucher (जर्नल वाउचर) F7 – जर्नल वाउचर में उन एंट्री को किया जाता है जो किसी दुसरे वाउचर में नही हो पाती इसके अलावा आप जर्नल वाउचर में sales, purchase, payment, receipt, contra वाउचर की एंट्री को जर्नल वाउचर में कर सकते हो |
जैसे –
• किसी से बोनस मिला
• चेक बाउंस के चार्ज
7. Credit Note Voucher (क्रेडिट नोट वाउचर) Ctrl+F8 – जब हमारे द्वारा बेचा गया माल या सेवा कोई ग्राहक किसी कारण से वापस कर दे तो उसकी एंट्री क्रेडिट नोट वाउचर में की जाती है
जैसे –
• बिका हुआ माल वापस होने पर
• हमने राम को 120 PCS मॉनिटर बेचे और उसने किसी कारण से हमें 60 PCS वापस कर दिया तो उसकी एंट्री क्रेडिट नोट वाउचर मे होगी
8. Debit Note Voucher (डेबिट नोट वाउचर) Ctrl+F9 – जब हमारे द्वारा ख़रीदा गया माल या सेवा हम किसी वजह से वापस कर देते है तो उसकी एंट्री डेबिट नोट वाउचर में की जाती है
जैसे –
• हम ने रमा ट्रेडर्स से माल ख़रीदा और उसमे से कुछ माल हमने वापस कर दिए
अगर आप को ये पोस्ट पसंद आई तो आप अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को शेयर करें धन्यवाद् जय हिंदी वन्दे मातरम
0 Comments
कृपया कमेंट बॉक्स में Spam Link ना डाले