Computer Basic Course | कंप्यूटर क्या है ? Computer की Full Form
नमस्ते भाई लोग आज के इस पोस्ट में हम आप के कंप्यूटर की बेसिक जानकारी देने जा रहे है जिस में हम लोग सीखेंगे की कंप्यूटर क्या है ? || कंप्यूटर की फुल फॉर्म || कंप्यूटर के जनक || कंप्यूटर की खोज कब हुई थी अरु कंप्यूटर के भागो के नाम तो अगर आप भी ये जानकारी लेना चाहते हो तो इस पोस्ट को पूरा देखिये !
जब हम कंप्यूटर सीखते है तो हमें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी सबसे पहले सिखाना चाहिए इससे ये फायदा होता है की जब हम कंप्यूटर की बेसिक जानकारी सीख लेते है तो आगे की जानकारी हमें अच्छे से समझ आती है और जब हमें कंप्यूटर की जानकारी अच्छे से समझ आती है तो हमारा मन भी सीखने में लगता है तो आज हम आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दिखायेगे
Topic ✍️
- Computer क्या है ?
- Computer की परिभाषा
- Computer की Full Form
- Computer के जनक
- Computer की खोज कब हुई थी ?
- Computer के भागो के नाम
- Computer क्या है ?
इसमें आप अपने दस्तावेज को टाइप, ईमेल भेजना, गेम खेलना, वेब ब्राउज के साथ साथ और भी बहुत से कामो के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हो |
कंप्यूटर यूजर द्वारा इनपुट किये गए डाटा को Process करके परिणाम को आउटपुट के रूप में प्रदान करता है आये इसे इमेज के माध्यम से समझते है जैसा की निचे 👇दिया गया है
Computer को हिंदी में संगणक और अभिकलन यंत्र कहाँ जाता है
2. Computer की परिभाषा
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रोनिक मशीन है "Computer" शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के 'Computar' शब्द से और अंग्रेजी भाषा के Compute शब्द से हुई है जिसका अर्थ होता है | गणना करना या कैलकुलेशन करना कंप्यूटर को हिंदी में संगणक या अभिकलन यंत्र कहाँ जाता है | यूजर के द्वारा दिए गए डाटा को तेजी से प्रोसेस करके रिजल्ट देता है |
3. Computer की Full फॉर्म ( Full Form Of Computer )
C -:👉 Commonly
O -:👉 Operated
M -:👉 Machine
P -:👉 Particularly
U -:👉 Used
T -:👉 Technical
E -:👉 Education
R -:👉 Research
Read -:👉 Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical And Education Research
Computer के जनक या कंप्यूटर के पिता
👉 कंप्यूटर का जनक या पिता चार्ल्स बैबेज ( Charles Babbage )
Computer की खोज कब हुई थी ?
कंप्यूटर की खोज सन 1822 में ही हो चुकी थी | पहला कंप्यूटर Mechanical Computer को सन 1822 में बना गया था |
कंप्यूटर के भाग (Part of Computer)
कंप्यूटर के मुख्य रूप से चार भाग होते है
1. Monitor
2. Cpu
3. Keyboard
4. Mouse
अगर आप को ये पोस्ट पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट के शेयर करें 🙏
0 Comments
कृपया कमेंट बॉक्स में Spam Link ना डाले