Q.1 Father of Computer किसे कहाँ जाता है ?
(a) जॉन मौचोली को
(b) चार्ल्स बैबेज को
(c) टीम बर्नर्स ली को
(d) इन में कोई नहीं
Ans:👉 (b)
Q.2 भारत में कंप्यूटर का अविष्कार कब हुआ ?
(a) 1946
(b) 1959
(c) 1952
(d) 1956
Ans:👉 (c)
Q.3 वर्तमान समय में कंप्यूटर की कितनी पीढियाँ विकसित हुई है ?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) पांच
Ans:👉 (d)
Q.4 पहली पीढ़ी के कंप्यूटर किस पर आधारित था ?
(a) वैक्यूम ट्यूब
(b) सर्किट बोर्ड
(c) इंटीग्रेटेड सर्किट
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans:👉 (a)
Q.5 कंप्यूटर के कीबोर्ड में कितने Arrow Key होते है ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Ans:👉 (d)
Q.6 सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
(a) ENICAC
(b) अबेकस
(c) कैलकुलेटर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:👉 (b)
Q.7 भारत में बनाया गया पहला सुपर कंप्यूटर का नाम ?
(a) फुगाकू सुपर कंप्यूटर
(b) परम सुपर कंप्यूटर
(c) सिद्धार्थ कंप्यूटर
(d) इन में से कोई नहीं
Ans:👉 (c)
Q.8 कंप्यूटर का दिमाग किसे कहते है
(a) CPU
(b) ALU
(c) CU
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:👉 (a)
Q.9 अबेकस का अविष्कार किस देश में किया गया था ?
(a) भारत में
(b) अमेरिका में
(c) चीन में
(d) जापान में
Ans:👉 (c)
Q.10 कीबोर्ड में कितने बटन होते है
(a) 101
(b) 102
(c) 103
(d) 104
Ans:👉 (d)
Q.11 इनमे से कौन सा डिवाइस हार्डवेयर है
(a) Keyboard
(b) Mouse
(c) Monitor
(d) सभी
Ans:👉 (d)
Q.12 सोफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6
Ans:👉 (a)
Q.13 CPU का भाग है
(a) मॉनिटर
(b) प्रिंटर
(c) ALU
(d) इनमें सी कोई नहीं
Ans:👉 (c)
Q.14 RAM कितने प्रकार के होते है ?
(a) SRAM
(b) DRAM
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:👉 (c)
Q.15 कंप्यूटर में नया फोल्डर बनाने का शॉर्टकट बटन है ?
(a) F2
(b) Ctrl+F2
(c) Ctrl+Shift+N
(d) इन में से कोई नहीं
Ans:👉 (c)
इन कंप्यूटर के प्रश्नों में से आपने कितने प्रश्न के उत्तर सही दिए निचे कमेंट कर के जरूर बताये
Computer के और भी प्रश्नों को विडियो के जरिये देखने के लिए निचे दिए गए विडियो को देखें 👇
0 Comments
कृपया कमेंट बॉक्स में Spam Link ना डाले