कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न | Computer Question and Answer in Hindi | Computer GK MCQ

नमस्ते भाई लोग यदि आप किसी भी कंप्यूटर एग्जाम की तैयारी कर रहे है या फिर Government Job की तैयारी कर रहे है तो पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी है इस पोस्ट के अन्दर आपको MCQ टाइप के Question With Answer के साथ बताये गए है जो की आप के परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी है Government Job के किसी भी एग्जाम में आपने देखा होगा की Computer के पांच से छः प्रश्न तो आ ही जाते है तो उन्ही Question को हम लोग आज के पोस्ट के अन्दर प्रक्टिस करेंगे ताकि आपकी तैयारी अच्छे तरीके से हो सके | 






Q.1 Father of Computer किसे कहाँ जाता है ?


(a) जॉन मौचोली को 

(b) चार्ल्स बैबेज को 

(c) टीम बर्नर्स ली को 

(d) इन में कोई नहीं


Ans:👉 (b)


Q.2 भारत में कंप्यूटर का अविष्कार कब हुआ ?


(a) 1946

(b) 1959

(c) 1952

(d) 1956


Ans:👉 (c)


Q.3 वर्तमान समय में कंप्यूटर की कितनी पीढियाँ विकसित हुई है ?


(a) तीन 

(b) चार 

(c) दो 

(d) पांच 


Ans:👉 (d)


Q.4 पहली पीढ़ी के कंप्यूटर किस पर आधारित था ?


(a) वैक्यूम ट्यूब 

(b) सर्किट बोर्ड 

(c) इंटीग्रेटेड सर्किट 

(d) इनमे से कोई नहीं 


Ans:👉 (a)


Q.5 कंप्यूटर के कीबोर्ड में कितने Arrow Key होते है ?


(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4


Ans:👉 (d)


Q.6 सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?


(a) ENICAC

(b) अबेकस 

(c) कैलकुलेटर 

(d) इनमें से कोई नहीं 


Ans:👉 (b)


Q.7 भारत में बनाया गया पहला सुपर कंप्यूटर का नाम ?


(a) फुगाकू सुपर कंप्यूटर 

(b) परम सुपर कंप्यूटर 

(c) सिद्धार्थ कंप्यूटर 

(d) इन में से कोई नहीं 


Ans:👉 (c)


Q.8 कंप्यूटर का दिमाग किसे कहते है 


(a) CPU

(b) ALU

(c) CU

(d) इनमें से कोई नहीं 


Ans:👉 (a)


Q.9 अबेकस का अविष्कार किस देश में किया गया था ?


(a) भारत में 

(b) अमेरिका में 

(c) चीन में 

(d) जापान में 


Ans:👉 (c)


Q.10 कीबोर्ड में कितने बटन होते है 


(a) 101

(b) 102

(c) 103

(d) 104


Ans:👉 (d)


Q.11 इनमे से कौन सा डिवाइस हार्डवेयर है 


(a) Keyboard

(b) Mouse

(c) Monitor

(d) सभी 


Ans:👉 (d)


Q.12 सोफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है ?


(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 6


Ans:👉 (a)


Q.13 CPU का भाग है 


(a) मॉनिटर 

(b) प्रिंटर 

(c) ALU 

(d) इनमें सी कोई नहीं 


Ans:👉 (c)


Q.14 RAM कितने प्रकार के होते है ?


(a) SRAM

(b) DRAM

(c) दोनों  

(d) इनमें से कोई नहीं 


Ans:👉 (c)


Q.15 कंप्यूटर में नया फोल्डर बनाने का शॉर्टकट बटन है ?


(a) F2

(b) Ctrl+F2

(c) Ctrl+Shift+N

(d) इन में से कोई नहीं 


Ans:👉 (c)


इन कंप्यूटर के प्रश्नों में से आपने कितने प्रश्न के उत्तर सही दिए निचे कमेंट कर के जरूर बताये 

Computer के और भी प्रश्नों को विडियो के जरिये देखने के लिए निचे दिए गए विडियो को देखें 👇

Post a Comment

0 Comments