पॉवर पॉइंट क्या है ? What is Power Point in Hindi
हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अन्दर हम आपको बताने वाले है पॉवर पॉइंट क्या है और पॉवरपॉइंट के विंडो में जो आप्शन होते है उन आप्शन को क्या कहाँ जाता है यानि की आप को इस पोस्ट के अन्दर पॉवर पॉइंट के बारे में सब कुछ पता चल जायेगा
Power Point क्या है ?
ये एक बहुत ही पॉवर फुल प्रेसेंटेशन बनाने वाला एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है इसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया है ये एप्लीकेशन MS ऑफिस के साथ ही आता है इसे अलग से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती इस सोफ्टवेयर को आप लैपटॉप कंप्यूटर,मोबाइल फ़ोन, टेबलेट किसी पर भी आसानी से चलाया जाता है
इस का फाइल एक्स्टेन्शन "PPT" होता है ये सोफ्टवेयर ज्यादातर प्रेसेंटेशन बनाने के काम आता है इसमें आप तरह तरह के प्रोफेसनल स्लाइड शो, एनीमेशन विडियो, और प्रेसेंटेशन तैयार कर सकते हो इस इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान होता है
इस पोस्ट के अन्दर आप को माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट की सारी जानकारी होने वाली है (MS POWER POINT A to Z INFORMATION)
MS POWER POINT परिभाषा
माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट एक पॉवर फुल प्रेजेंटेशन तैयार करने वाला प्रोग्राम है जिसे माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के द्वारा बनाया गया है ये MS OFFICE पैकज के साथ ही आता है इसका इस्तेमाल करके तरह तरह के एनीमेशन विडियो,स्लाइड शो, प्रेसेंटेशन बनाई जाती है
MS Power Point का Full Form क्या है ?
MS POWERR POINT का फुल फॉर्म MICROSOFT POWER POINT है ये एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया है इस मुख्य रूप से प्रेसेंटेशन, स्लाइड शो के लिए तैयार किया गया है |
Title Bar :-
Title Bar पॉवर पॉइंट की विंडो में सबसे उपरी पट्टी होती है जिसमे खुले हुए डॉक्यूमेंट का नाम लिखा दिखाई देता है अगर आप न्यू डॉक्यूमेंट खोलते है तो Presentation-1 लिखा होता है
Quick Access Bar :-
इसे शॉर्टकट बार भी कहाँ जाता है ये टाइल बार वाली पट्टी में बाये तरफ होता है इसमें निम्न बटन होता है save, save, undo, redo, open etc अपनी जरूरत के अनुसार आप इसे Customize भी कर सकते हो
Menu Bar or Tab :-
पहले पॉवरपॉइंट में मेन्यु बार होते थे लेकिन अभी के समय में मेन्यू बार को Tab में कन्वर्ट कर दिया गया है अप मेन्यू बार के जगह आप को Tab मिलेंगे और ये Tab आप को टाइटल बार के ठीक नीचे पाए जाते है जैसे Home, Inset, Design, Animation, Slide Show, Review, View, etc. ये सभी टैब है
और प्रत्येक टैब में उन से संबंधित ढेर सारे आप्शन होते है आप को इन आप्शन को इस्तेमाल करने के लिए इन्हें ओपन करना होता है |
Ribbon :-
ये टाइटल बार के ठीक नीचे पाई जाती है इसे में टैब को रखा गया है टाइटल बार के ठीक नीचे जो हल्के नील कलर की पट्टी होती है उसे ही रिबन कहाँ जाता है
Slide Area :-
पॉवरपॉइंट की विंडो में जो आपको सफ़ेद रंग का पेज दिखाई देता है उसे ही स्लाइड एरिया कहाँ जाता है इसे वर्क एरिया भी कहते है पॉवर पॉइंट में जो भी काम किया जाता है वो इसी पेज पे किया जाता है|
Ruler Line :-
Ruler लाइन पॉवर पॉइंट में स्लाइड एरिया के ठीक ऊपर पाया जाता है यानि की पेज के ठीक ऊपर और रूलर भी दो होता है है एक Horizontal और एक Vertical इस का उपयोग पेज की मार्जिन को सेट करने के लिए किया जाता है
Status Bar :-
ये बार पॉवर पॉइंट की विंडो में सबसे नीचे रहता है इसमें हमारे द्वारा किये गए कार्यो का स्टेटस दिखाई देता है जिसे स्लाइड की सख्या, थीम की जानकारी, भाषा की जानकारी, ज़ूम स्लाइडर, व्यू पैनल ये सारी जानकारी स्टेटस बार में दिखाई देती है |
जैसा की हमने आप को ऊपर बताया की पॉवरपॉइंट में 7 टैब होते है तो चलिए एक एक करके इनके बारे में भी जानते है
Home Tab :-
पॉवर पॉइंट के होम टैब में क्लिपबोर्ड, फॉण्ट, पैराग्राफ, ड्राइंग, और एडिटिंग से सम्बंधित जानकारी होती है जैसे फॉण्ट कॉम कॉपी पेस्ट करना हो साइज़ बढ़ाना हो, या फिर कलर करना हो सारे आप्शन इसी टैब में मिलते है
Insert Tab :-
इस टैब के अन्दर आप को टेबल, पिक्चर, क्लिप आर्ट, फोटो एल्बम, लिंक, विडियो ये सभी आप्शन मिलेंगे अगर आप को अपनी पॉवर पॉइंट की स्लाइड में फोटो लगाना हो टेबल लगाना हो या फिर कोई भी विडियो या ऑडियो लगाना हो तो वो इन्सर्ट टैब में ही मिलेगा
Design Tab :-
इस टैब के अन्दर स्लाइड को डिजाईन करने के सभी आप्शन मिलते है जैसे पेज सेटअप, Slide Orientation, Themes, Background Color etc.
Animation Tab :-
इस टैब के अन्दर आप को एनीमेशन लगाने के सभी आप्शन मिलते है और साथ ही साथ आप एनीमेशन में साउंड भी इसी टैब से लगा सकते हो इस टैब में आप को Preview, Animation, Transition Scheme, ये सभी आप्शन मीलेंगे |
Slide Show Tab :-
इस टैब में आप को स्लाइड शो को चलाने के सभी आप्शन मिलते है जैसे From Beginning, Set U Slide Show, Hide Slide etc.
Review Tab :-
इस टैब में आप को ओ सभी आप्शन मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी स्लाइड को रिव्यु कर सके जैसे अगर आपने एक स्लाइड शो बनाया और आप उसे चेक करना चाहते है की स्लाइड शो सही बना है की नहीं तो आप Review Tab में जाके चेक कर सकते हो
View Tab :-
व्यू टैब में जाके आप अपनी स्लाइड को अलग अलग व्यू में देख सकते हो इस टैब का इस्तेमाल ज्यादातर स्लाइड को देखने में काम आता है
Microsoft Power Point को कैसे डाउनलोड करें ?
MS PowerPoint को आपको अलग से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती है ये MS OFFICE के साथ ही आता है यानि जब आप अपने कंप्यूटर में MS ऑफिस को इनस्टॉल करोगे तो उस समय MS ऑफिस के सभी सोफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल हो जाते है जिस में पॉवर पॉइंट भी होता है |
Microsoft Power Point को कैसे चालू करें
पॉवर पॉइंट को चालू करने के कई तरीके है चलिए बारी बारी से सभी को जानते है
1. पहला तरीका ये है की आप अपने कंप्यूटर में स्टार्ट बटन पर क्लिक करें फिर आल प्रोग्राम पर क्लिक करें और फिर MS OFFICE का फोल्डर ओपन करें उसी में आपको MS Power Point दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे और ओपन करें |
2. दूसरा तरीका ये है की आप अपने कीबोर्ड से Windows बटन के साथ R को एक साथ दबाये इस के बाद आपके स्क्रीन पर Run Command Box ओपन होगा उस बॉक्स में आप टाइप करें powerpnt टाइप करने के बाद कीबोर्ड से इंटर की बटन को प्रेस करें या फिर ओके बटन को क्लिक करें आप के सामने पॉवरपॉइंट खुल जायेगा |
3. तीसरा तरीका ये है की आप power point एप्लीकेशन को टास्क बार पर पिन कर लीजिये इस के बाद आप अपने टास्कबार से ही इसे सीधा ओपन कर सकते हो
पॉवर पॉइंट की एप्लीकेशन को टास्क बार आर पिन करने के लिए आप सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक करें फिर all program पर क्लिक करें
इसके बाद MS Office फोल्डर को ओपन करें और उसमे MS PowerPoint पर माउस का राईट बटन क्लिक करें इसके बाद उसमे pin this program to taskbar पर क्लिक करें एसा करते है आप का पॉवर पॉइंट प्रोग्राम टास्क बार पर आ जायेगा और आप आसानी से अब अपने task bar से ओपन कर सकते हो
4. चौथा तरीका ये है की आप अपने डेस्कटॉप पर माउस का राईट बटन क्लिक करें और खुले हुए मेन्यू में से New पर क्लिक करें इस के बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी उसमे से आप पॉवर पॉइंट पर क्लिक करके के उसे डेस्कटॉप पर इन्सर्ट करा लीजिये इस के बाद आप अपने डेस्टोप से ही MS Power Point को ओपन कर सकते हो
5. पांचवा तरीका ये है आप अपने कंप्यूटर में स्टार्ट बटन पर क्लिक करें और वहां पर आप को एक सर्च करने के आप्शन दिखाई देगा आप उस सेर्च बॉक्स में क्लिक करके Power Point लिख कर के सर्च करें आप के सामने MS Power Point आ जायेगा आप उस पर क्लिक करें और ओपन करें
MS POWER POINT को बिलकुल फ्री में कैसे सीखें
पॉवर पॉइंट को आप हमारे चैनल GULAB GURU से बिलकुल सुरु से सीखन सकते हो वो भी एक दम फ्री में इस के अलवा आप हमारे चैनल से पूरा कंप्यूटर कोर्स सीख सकते हो जैसे COMPUTER FUNDAMENTAL, COMPUTER BASIC, MS OFFICE ( WORD, EXCEL, POWERPOINT ETC.) PHOTOSHOP, TALLY, COREL, ETC.
YOUTUBE पर सर्च करें GULAB GURU
आप को इस पोस्ट से MS Power Point की पूरी जानकारी हम बताने का प्रयास किया है अगर आप को ये पोस्ट पसंद आई तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ई शेयर करें धन्यवाद् जय हिन्द वन्दे मातरम
0 Comments
कृपया कमेंट बॉक्स में Spam Link ना डाले