Tally क्या है ?- What is Tally || टैली का अविष्कार किसने और कब किया

 Tally क्या है ?


टैली एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिस का इस्तेमाल करके हम अपने Business (व्यापार) का हिसाब-किताब डिजिटल रूप में रख सकते है 

जब कंप्यूटर नहीं था और नाही कोई अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर था उस समय भी व्यापार का हिसाब किताब लिखा जाता था लेकिन उस समय व्यापार का सारा हिसाब किताब एक रजिस्टर पर हाथ से लिखा जाता था जिसको खाताबही कहाँ जाता था | 

दोस्तों पहले ये होता था की अगर किसी बिज़नस को सही ढंग से चलाना होता था तो उस बिज़नस के लिए एक मुनीम जी होते थे जो बिज़नस से संबंधित सभी कामो को सँभालते थे जैसे की – बिज़नेस में कितना माल बेचा गया है, कितना माल ख़रीदा गया है, कितने पैसे मिले है, कितने बाकि है, कितना लोन है, कितना सामान बचा हुआ है, कितना समान उधार बेचा गया, इसके आलावा जो भी बिज़नस से संबंधित जानकारिया थी मुनीम जी अपने रजिस्टर पर यानि की खाताबही में अपने हाथो से लिखते थे |




लेकिन जब से कंप्यूटर और अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर आये है तब से Business (व्यापार) का सारा काम डिजिटल हो गया है | जो काम पहले हाथ से किया जाता था वही सब काम आज कंप्यूटर से किया जाता है और अपने बिज़नेस को सही तरीके से Manage करने के लिए , रिपोर्ट तैयार करने के लिए Accounting अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है 

वेसे तो आज के समय में मार्किट में ढेर सारे अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है लेकिन टैली ERP 9 सबसे ज्यादा लोकप्रिय अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है 

आपने देखा होगा की मै आप लोगो को बार बार अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर बोल रहा हूँ आखिर ये अकाउंटिंग और सॉफ्टवेयर क्या है चलिए इसके बारे में भी आप को थोडा बताते है 

Accounting : अकाउंटिंग का हिंदी में अर्थ होता है लेखांकन और लेखांकन शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है लेखा + अंकन जिसमे लेखा का मतलब होता है लिखना और अंकन का मतलब होता है अंक यानि की अंको को लिखना ही  लेखांकन कहलाता है और इसे अंग्रेजी में अकाउंटिंग कहते है वही दूसरा शब्द है 

Software : सॉफ्टवेयर एक ऐसा प्रोगाम होता है जिसको जिस काम के लिए बनाया गया होता है वो उसे बिना गलती किये और काफी  फ़ास्ट तरीके से कर दे वही सॉफ्टवेयर होता है तो यहाँ से आपको अकाउंटिंग और सॉफ्टवेयर के बारे में भी पता चल गया होगा तो मैं उम्मीद करूँगा की आप अच्छे तरीके से समझ गए होंगे की टैली क्या है ?  


Tally ERP 9 Full Form  क्या है ?

TALLY: - (1) Transactions Allowed in a Linear Line Yards

              (2) Total Accounting Leading List Year

Full Form of ERP 9: - Enterprise Resource Planning 

टैली ERP 9 का आविष्कार किसने किया था ?

टैली का अविष्कार 1986 में श्री श्याम सुंदर गोयनका (Shyam Sunder Goenka) और उनके पुत्र भारत गोयनका (Bharat Goenka) द्वारा किया गया है ये लोग कोलकाता के रहने वाले है


अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट के शेयर करें धन्यवाद जय हिन्द वंदेमातरम् 

Post a Comment

0 Comments