नमस्ते, साथियों आज के इस पोस्ट के अन्दर हम जानेंगे की सीसीसी का रिजल्ट कैसे देखा जाता है | How to check CCC Result Online From Android or Computer/ Laptop आप में से काफी सारे लोग सीसीसी का एग्जाम दे चुके है और वो लोग अपने रिजल्ट का बेसब्री से इन्तजार कर रहे है | और आप में से काफी सारे लोगो का सीसीसी का एग्जाम भी होने वाला होगा |
तो आप ये जान लीजिये की जिस दिन आप का सीसीसी का एग्जाम है उसके 15 से 20 दिन बाद ही आपका रिजल्ट आ जाता है और अगर आपको CCC का EXAM दिए 15 से 20 दिन हो चुके है तो आप समझ लीजिये आप का सीसीसी एग्जाम का रिजल्ट आ चूका है |
चलिए जान लेते है की आप अपना सीसीसी रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है |
CCC Result कैसे देखें ?
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल ओपन करना है इसके बाद आप को NIELIT लिख कर के सर्च करना है | NIELIT की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है | या फिर नीचे लिखे स्टूडेंट पर भी क्लिक कर सकते हो | या फिर आप सभी का आसानी के लिए आप को नीचे इस वेबसाइट का लिंक मिल जायेगे बस आप को उसी लिंक पर क्लिक करना है |
NIELIT OFFICIAL WEBSITE 👉 CCC RESULT CHECK
2. जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करोगे तो आप अगले पेज पर चले जाओगे जहाँ पर आप को नीचे दाये तरफ View Result का ऑप्शन दिखाई देगा आप को उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है | जैसा की आप नीचे इमेज में देख पा रहे है |
3. जब आप View Result पर क्लिक करते है तो आप अगले पेज पर चले जाओगे जिसमे आप को ढेर सारे कोर्स के नाम दिखाई देंगे उनमे आप को Couse on Computer Concepts(CCC) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है | ये ऑप्शन आप को IT Literacy Programme वाले भाग में दिखाई देगा |
4. जब आप Couse on Computer Concepts(CCC) वाले ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आप अगले पेज पर आ जाओगे | जहाँ पर सीसीसी का रिजल्ट देखने के लिए आप को अपनी जानकारी भरनी होगी | जैसा की नीचे इमेज में दिखया गया है |
- 👉 Examination Year = इस पर क्लिक करके आप को एग्जामिनेशन इयर सेलेक्ट करना होता है आप ने सीसीसी का एग्जाम किस वर्ष में दिया था वो यंहा से सेलेक्ट करें |
- 👉 Examination Name = इसमें आप को महीना सेलेक्ट करना होता है आप का सीसीसी एग्जाम जिस महीने में था आप उस महीने को यहाँ सेलेक्ट कर लीजिये |
- 👉Enter Roll Number = यहाँ पर आप को अपना सीसीसी का रोल नंबर लिखना होता है |
- 👉 Enter DOB (dd-Mon-yyyy) = इस वाले बॉक्स में आप को अपनी Date of Birth (जन्मतिथि) भरनी होती है बॉक्स के बगल में ही आप को एक कैलंडर मिलेगा आप उसी पर क्लिक करके अपने जन्मतिथि भर सकते हो |
- 👉 Captcha Code = इस वाले बॉक्स में आप को निच दिया हुआ कैप्चा (कोड) भरना होता है |
ये सारी जानकारी भरने के बाद आप को नीचे बाये तरफ View और Reset का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा तो आप सिर्फ View पर क्लिक करना होगा |
जैसे ही आप View पर क्लिक करते है आप का रिजल्ट दिखाई देगा जैसा की नीचे फोटो में दिखाई दे रहा है |
अगर आप को ये जानकारी पसंद आई तो आप अपने दोस्तों के साथ भी इस विडियो को शेयर करें धन्यवाद् 🙏🤗❤️
0 Comments
कृपया कमेंट बॉक्स में Spam Link ना डाले