Mobile se resume kaise banaen | mobile se cv kaise banaye | resume maker app | bio data in mobile

obile se resume kaise banaen | mobile se cv kaise banaye | resume maker app | bio data in mobile

नमस्कार साथियों, आप सभी लोगों का बहुत बहुत स्वागत है। एक और नए ब्लॉग पोस्ट में। दोस्तों, आज में बताने वाला हूँ की आप अपने मोबाइल फ़ोन से रिज्आयूमे कैसे बना सकते है, आप में से काफी सारे। लोग ऐसे हैं जिनके पास कंप्यूटर नहीं है। और ना ही उनके पास लैपटॉप है। और वो लोग अपने मोबाइल फ़ोन से ही। प्रोफेशनल रिज्यूम में बनाना चाहते हैं। तो आज की इस पोस्ट के अंदर मैं आपको ये ही पूरा कंप्लीट सिखाने वाला हूँ। कि आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही रिज़्यूमे कैसे बना सकते हैं? तो अगर आप भी अपने मोबाइल फ़ोन से ही प्रोफेशनल रिज्यूमे बनाना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को आप पूरा पढ़ें और ध्यान से पढ़ें।





मोबाइल से रिज्यूमे कैसे बनाये ? Resume Kaise Banaye


मोबाइल से Resume बनाने के लिए सबसे पहले आप को अपने मोबाइल में सबसे पहले एक एप्प को डाउनलोड करना होगा |  

एप्प को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें या फिर प्ले स्टोर पर जाके सर्च करें Resume PDF Maker इस के बाद एप्लीकेशन आ जाएगी और क्लिक करके एप्प को डाउनलोड कर लें 



इस  के बाद उसे अपने फ़ोन ओपन करें ओपन करने के बाद एक प्लस का बटन होगा उस बटन पर क्लिक करें 

 

 

इसके बाद न्यू प्रोफाइल का ऑप्शन आएगा उसमे आप रिज्टायूमे टाइप करें इस के बाद ओके बटन पर क्लिक करे दें | 


इस के आप के सामने एक पेज आएगा जिसमे आप को अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी |
जैसे -
नाम
ईमेल आईडी 
मोबाइल नंबर 
जन्मतिथि 
जेंडर 
अपना पता 
ये सब भरने के बाद निचे आप को अपनी एक फोटो भी अपलोड करनी होगी और एक signature भी करना होगा इसके बाद आप अगले पेज पर स्लाइड कर दोगे 

अब आपको करियर ऑब्जेक्टिव भरना होगा जो की आप उसी पेज में प्लस बटन पर क्लिक करके के भर सकते हो बस आप प्लस बटन पर क्लिक करोगे तो आप को बहुत सरे करियर ऑब्जेक्टिव मिलेंगे आप अपनी इच्छा से कोई भी सेलेक्ट कर सकते हो |



अब आपको अपनी Education Qualification भरनी होगी आप ने जितनी भी पढाई की है बस प्लस बटन पर क्लिक कर के सभी को ऐड कर दीजिये | 


अब आपको अपनी स्किल देनी होगी अगर आपने कोई स्किल सीखी है तो आप उसे दे सकते है या फिर छोड़ भी सकते हो उसी पेज में नीचे की साइड में भाषा की भी ऑप्शन होगा उसमे आप को जो भी भाषा आती है उसे भर दीजिये |



अब आपको स्लाइड कर के डिक्लेरेशन भरना होगा इसे भरने के लिए आपको बस उसी पेज में एक प्लस का बटन होगा उसी पर क्लिक करना है और आप को वहाँ बहुत सारे डिक्लेरेशन मिल जायेंगे उसी में से कोई भी एक सेलेक्ट कर लीजिये 

इस के बाद अब आप को ऊपर की तरफ एक सही का चिन्ह दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें इस के बाद आप का रिज्यूमे बनकर तैयार 



अब आप इसे पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते हो इसमें अलग अलग तरह के फॉर्मेट दिए है आप अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी फॉर्मेट सेलेक्ट कर सकते हो |


ज्यादा जानकारी के लिए चैनल पर विडियो को जरूर देखें 👇👇

Post a Comment

0 Comments