Hello 🙏दोस्तों नमस्ते आज के इस पोस्ट के अन्दर आपको बताने वाले है कीबोर्ड के बारे में पूरी जानकारी देंगे जैसे की कीबोर्ड क्या है ? | कीबोर्ड कितने प्रकार के होते है ? | कीबोर्ड में कुल कितने बटन होते है और भी बहुत कुछ कीबोर्ड के बारे में आप को इस पोस्ट के अन्दर सिखने को मिलेगा |
कीबोर्ड क्या है ? इन हिंदी
कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस है जिस के द्वारा हम कंप्यूटर में किसी भी तरह के डाटा को इनपुट करते है, Keyboard कंप्यूटर के सबसे जरूरी भागो में से एक है बिना कीबोर्ड के कंप्यूटर में कुछ भी कर पाना बहुत ही मुस्किल है कंप्यूटर में किसी भी तरह का काम करना हो लगभग सभी कामो में हमें कीबोर्ड की जरूरत पड़ ही जाती है
परिभाषा -
यह एक इनपुट डिवाइस है जो CUI यानि की Character User Interface पर काम करता है जिसकी हेल्प से हम कोई भी डाटा जैसे कंप्यूटर में टेक्स्ट टाइप करना , न्यूमेरिक डाटा या सिंबल डाटा आसानी से टाइप कर सकते है
सभी कंप्यूटर के लिए यह एक मुख्य इनपुट डिवाइड है जो हमें टाइपिंग करने की सुविधा देती है
टाइपिंग करने के साथ साथ कीबोर्ड में कई सारे एसे बटन है जिनके कॉम्बिनेशन से बहुत से शॉर्टकट की बनाये जाते है जो हमारे कामो को आसान बनाते है
कीबोर्ड कितने प्रकार के होते है ?
वर्तमान समय में मुख्य रूप से दो प्रकार के कीबोर्ड होते है
- Norman Keyboard ( समान्य कीबोर्ड )
- Multimedia keyboard ( मल्टीमीडिया कीबोर्ड )
1.) Normal कीबोर्ड
दोस्तों नार्मल कीबोर्ड में 100 से लेकर 106 बटन होते है ये ज्यादातर साधारण कामो के लिए इस्तेमाल किये जाते है आपने ज्यादातर इसी तरह के कीबोर्ड को देखा होगा जो की ऑफिस में कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में , और सामान्य तरह की दुकानों में use होने वाले कंप्यूटर में यही कीबोर्ड पाए जाते है |
2.) Multimedia कीबोर्ड
ये कीबोर्ड ज्यादातर बड़े कामो में इस्तेमाल किये जाते है जैसे बैंक में , गेमिंग , Billing आदि में इस कीबोर्ड का उपयोग ज्यादा मात्रा में किया जाता है इस कीबोर्ड में 108 से लेकर 120 बटन होते है
कीबोर्ड में कुल कितने बटन होते है ?
कीबोर्ड में बटन उस के काम के अनुसार होते है जैसे नार्मल कीबोर्ड में 101 या 105 बटन होते है लेकिन मल्टीमीडिया के चलते कीबोर्ड में अधिक बटन बढ़ गए है जो की 108 से 120 के बीच होती है
लेकिन ज्यादातर मात्रा में 104 Keys वाले कीबोर्ड होते है
सुरुआती दिनों में कीबोर्ड में 84 बटन होते थे
कीबोर्ड को हिंदी में कुंजीपटल कहते है
दोस्तों आज की ये पोस्ट कैसी लगी आप लोग निचे कमेंट करके जरूर बताये
0 Comments
कृपया कमेंट बॉक्स में Spam Link ना डाले