चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है? | Chat GPT क्या है ? (हिंदी) 2023

हैलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आप सभी लोगों का आज की नई ब्लॉग पोस्ट में। दोस्तों, आज के इस पोस्ट के अंदर हम लोग जानने वाले है। चैट जीपीटी के बारे में। जब से चैट जीपीटी आया हैं, पूरे इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है। हर जगह सिर्फ इसी की चर्चा चल रही है। की आखिर चैट जीपीटी क्या है? इससे क्या फायदा होने वाला है? और इसे बनाया किसने है? 

ये सारी चर्चाएं पूरे सोशल मीडिया पर काफी तेजी से। वायरल हो रही है। तो, दोस्तों, अगर आप भी इंटरनेट के जरिए। इस पोस्ट तक आये तो और आप चैट जीपीटी के बारे में जानना चाहते है की आखिर चैट जीपीटी क्या है और Chat GPT की Full From क्या होती है और इसे इस्तेमाल कैसे करते है तो आप सही पोस्ट पर आये है इस पोस्ट के अन्दर आपको सभी सवालो के जवाब मिलने वाले है 


Chat GPT क्या है ? (हिंदी) 2023
Chat GPT क्या है ? (हिंदी) 2023



Chat GPT की Full Form  चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है?

Chat, Generative, Pre-Trained Transformer होता है 

चैट जीपीटी क्या है? What is Chat GPT (हिंदी) 2023

चैट जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट जो कि ओपेन ए आई कंपनी के द्वारा बनाया गया एक चैट बोट है। इसके जरिए आप किसी भी सवाल का जवाब पा सकते हैं। चैट जीपीटी को इस तरीके से तैयार किया गया है। कि आपके मन में जो भी सवाल है। उन सभी का जवाब चैट जीपीटी के पास उपलब्ध हैं

और कमाल की बात तो ये है कि अभी चैट जीपीटी को इंटरनेट से कनेक्ट नहीं किया गया है। यानी की इंटरनेट से अभी नहीं जोड़ा गया है। लेकिन फिर भी चैट जीपीटी के पास आपके हर एक सवाल का जवाब मौजूद है। 

जैसे कि अगर आपको पैसे कमाने, के तरीके के बारे में जानना हो। वजन कम कैसे करें, वजन कैसे बढ़ाएँ? किसी भी बिमारी का उपचार जानना हो। टेक्नोलॉजी के बारे में जानना हो किसी देश के बारे में जानना हो किसी व्यक्ति के बारे में जानना हो। 

और ये ही नहीं अगर आपको किसी तरह की कोडिंग भी करनी हो। तो ये सारे काम चैट जीपीटी बड़े ही आराम से कर देता है। यानी की आपके सवालों के जवाब तो दे ही देता है, साथ में अगर आपको कोई एप्लिकेशन, वेबसाइट या फिर किसी तरह की कोडिंग करनी हो। तो बस आपको चैट जेपीटी को आदेश देना होता है। ओर चैट जीपीटी। आपको उसके अनुसार कोडिंग करके दे देता है 

कहा जा रहा है कि आने वाले समय में गूगल को अगर कोई टक्कर दे सकता है तो वो है चैट जीपीटी। क्योंकि गूगल इतना तेज तो। बिना इंटरनेट के चैट जीपीटी काम कर रहा है अगर इसको इंटरनेट से कनेक्ट करा दिया जाए। तो आप समझ सकते हैं कि चैट जीपीटी क्या क्या कर सकता है। 

चैट जीपीटी को आप एक तरह से रोबोट मशीन बोल सकते हो। इस मशीन के अंदर पहले से ही जानकारियां भरी गई है। यानी फीड की गई है। जिसके अनुसार चैट जीपीटी। आपको आपके सवालों के जवाब देता है।


तो आज की पोस्ट से आपको समझ आ गया होगा कि चैट जीपीटी क्या है? और चैट जी पी टी का फुलफार्म है क्या होता है? अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी हो सके। जय हिन्द।

Post a Comment

0 Comments